Thursday, July 3, 2025

Lava ने लॉन्‍च क‍िया iPhone 16 जैसा दिखने वाला 5G फोन, कीमत सिर्फ ₹7,999; डिजाइन से लेकर कैमरा तक, जानें सब कुछ – News18 Hindi

- Advertisement -


Last Updated:

लावा ने आज भारत में एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो iPhone 16 जैसा दिखता है. इस फोन की कीमत ₹7,999 रखी गई है. आइए जानते हैं इसके डिजाइन, कैमरे और अन्य फीचर्स के बारे में.

Lava Shark 5G देखने में ब‍िल्‍कुल iPhone जैसा लगता है.

हाइलाइट्स

  • Lava ने लॉन्च किया iPhone 16 जैसा दिखने वाला 5G फोन ₹7,999 में.
  • Lava Shark 5G में 6.75-इंच HD+ 90Hz LCD स्क्रीन और UNISOC T765 प्रोसेसर है.
  • फोन में 13MP रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh बैटरी है.

Lava Shark 5G Launched: लावा ने बजट स्मार्टफोन की दुनिया में अपना Lava Shark 5G फोन लॉन्‍च कर द‍िया है. इस फोन के ड‍िजाइन को देखकर आप कुछ देर के ल‍िए कंफ्यूज हो जाएंगे क‍ि कहीं आईफोन ही तो नहीं है. जी हां लावा के Lava Shark 5G का पिछला हिस्सा लेटेस्ट iPhone 16 जैसा दिखता है और कई लोगों के लिए यह एक बड़ी खासियत है. 5G कनेक्टिविटी और सिर्फ Rs 7,999 की कम कीमत इस फोन को और भी खास बनाती है.

इसमें 6.75-इंच का HD+ 90Hz LCD स्क्रीन है और ये UNISOC T765 SoC प्रोसेसर के साथ आता है.  इसमें 4GB RAM है और 4GB वर्चुअल RAM के साथ RAM बढा सकते हैं. ये फोन बिना किसी बेमतलब के ऐप्स के साथ साफ-सुथरा Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कंपनी के अनुसार, Lava Shark 5G में स्टाइलिश ग्लॉसी बैक डिजाइन है जो इसके दमदार परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है. ये उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो शानदार लुक्स के साथ-साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद करते हैं और वो भी क‍िफायती दाम पर. फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, लेकिन बॉक्स में 10W का चार्जर दिया गया है.

मूल्य और उपलब्धता
Lava Shark 5G Stellar Gold और Stellar Blue रंगों में उपलब्ध है और इसकी कीमत Rs. 7,999 है, जो 4GB + 64GB मॉडल के लिए है. यह आज से Lava के रिटेल आउटलेट्स और Lava ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा. Lava ने कहा है कि वह Shark 5G यूजर्स के लिए पूरे भारत में Free Service@Home की सुविधा देगा. साथ ही रिटेल आउटलेट्स पर भी यूजर्स की समस्याओं का समाधान करेगा.

Lava Shark 5G स्पेसिफिकेशन्स:
– फोन में 6.75-इंच (1612 × 720 पिक्सल) HD+ LCD स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट द‍िया गया है.
– इसमें ऑक्टा-कोर 6nm UNISOC T765 प्रोसेसर (2 x Cortex A76 2.3GHz पर और 6 x Cortex A55 2.1GHz तक क्लॉक्ड) के साथ Mali-G57 MC2 GPU है.
– यूजर्स को 4GB LPDDR4x RAM, 64GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज, माइक्रोSD के साथ 512GB तक एक्सपैंडेबल मेमोरी म‍िल रही है.
– ये फोन एंड्रॉइड 15 पर चलता है.
– फोन में डुअल सिम स्‍लॉट है.
– बैक साइड पर 13MP रियर कैमरा है और फ्रंट में सेल्‍फी व वीड‍ियो कॉल के ल‍िए 5MP फ्रंट कैमरा है.
– साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
– इस फोन को डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट के ल‍िए IP54 रेट‍िंग म‍िली है.
– कनेक्‍ट‍िव‍िटी के ल‍िए फोन में  5G SA / NSA, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS + GLONASS, USB टाइप-C की सुव‍िधा है.
– फोन में 5000mAh बैटरी के 18W चार्जिंग सपोर्ट है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
hometech

Lava ने लॉन्‍च क‍िया iPhone 16 जैसा दिखने वाला 5G फोन, कीमत सिर्फ ₹7,999



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -