Thursday, July 3, 2025

Kerala Liberian Ship Sinking Rescue Operation Photos; Navy ICG | Kochi Coast | केरल में लाइबेरिया का कार्गो शिप डूबा: नेवी और कोस्टगार्ड ने सभी 24 क्रू मेंबर्स का रेस्क्यू किया; कंटेनर्स में खतरनाक केमिकल थे

- Advertisement -


  • Hindi News
  • National
  • Kerala Liberian Ship Sinking Rescue Operation Photos; Navy ICG | Kochi Coast

कोच्चि1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिप के एक तरफ झुकने की वजह का अभी पता नहीं चला है।

केरल में कोच्चि तट पर लाइबेरिया का कार्गो शिप MSC एल्सा 3 डूब गया। इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और नेवी ने सभी 24 क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया। शिप पर लदे 640 कंटेनर्स में कैल्शियम कार्बाइड, डीजल, फर्नेस ऑयल समेत कुछ खतरनाक केमिकल्स भरे थे।

शिप 23 मई को केरल के ही विझिनजाम पोर्ट से कोच्चि के लिए रवाना हुआ था। 24 मई को दोपहर करीब 1:25 बजे कोच्चि तट से 38 समुद्री मील की दूरी पर करीब 26 डिग्री तक झुकने की खबर दी गई। इमरजेंसी की सूचना मिलते ही कोच्चि में ICG के मरीन रेस्क्यू सब सेंटर (MRSC) ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

देर शाम तक रूस, यूक्रेन, जॉर्जिया और फिलीपींस के 24 क्रू मेंबर्स में से 21 को बचा लिया गया। बाकी तीन सीनियर क्रू मेंबर शिप को डूबने से बचाने की कोशिश के लिए शिप पर ही रहे।

हालांकि, शिप का झुकाव बढ़ता रहा और आज वह डूब गया। नेवी शिप INS सुजाता ने बाकी तीन क्रू मेंबर्स को भी बचा लिया। शिप के एक तरफ झुकने की वजह का अभी पता नहीं चला है।

शिप डूबने और रेस्क्यू की 3 तस्वीरें…

24 मई की शाम शिप करीब 26 डिग्री तक एक तरफ झुक गया।

कोस्टगार्ड ने 24 मई की देर शाम तक 21 क्रू मेंबर्स को बचा लिया।

आज सुबह बाकी 3 सीनियर क्रू मेंबर का भी रेस्क्यू कर लिया गया। शिप के 24 क्रू मेंबर्स में 20 फिलिपींस, 2 यूक्रेन और रूस-जॉर्जिया का 1-1 नागरिक था।

ICG ने पॉल्यूशन रिस्पॉन्स की तैयारी शुरू की केरल तट पर संवेदनशील समुद्री इकोसिस्टम को देखते हुए ICG ने पॉल्यूशन रिस्पॉन्स की तैयारी शुरू कर दी है। ऑयल लीकेज का पता लगाने वाली एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस विमान हवाई निगरानी कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक तेल रिसाव की सूचना नहीं है।

——————————————————–

नाव हादसे से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

मुंबई नाव हादसा- पैरेंट्स बच्चों को समुद्र में फेंकना चाहते थे, ताकि डूबने से पहले रेस्क्यू टीम उन्हें बचा ले

मुंबई में 18 दिसंबर, 2024 को नाव हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी। गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही पैसेंजर बोट और नेवी की स्पीड बोट टकराकर डूब गई थी। दोनों में कुल 113 लोग सवार थे। रेस्क्यू टीम में शामिल CISF कॉन्स्टेबल ने बताया कि बोट में सवार कुछ पैरेंट्स अपने बच्चों को समुद्र में फेंकना चाहते थे। उन्हें लग रहा था कि बोट डूब रही है, पानी में फेंकने से बच्चे शायद बच जाएं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -