Tuesday, July 1, 2025

IPL 2025 Closing Ceremony; Indian Armed Force – BCCI | Operation Sindoor | IPL क्लोजिंग सेरेमनी में ऑपरेशन सिंदूर को सलामी दी जाएगी: BCCI ने तीनों सेना प्रमुखों को इनवाइट किया, 3 जून को अहमदाबाद में फाइनल होगा

- Advertisement -


नई दिल्ली18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में ऑपरेशन सिंदूर में सेना के पराक्रम को सलामी दी जाएगा। BCCI ने 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले में तीनों सेना के प्रमुखों को आमंत्रित किया है।

बोर्ड के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने मंगलवार को कहा- ‘हमने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह समेत सेना के प्रमुखों अधिकारियों-सैनिकों को अहमदाबाद में IPL का फाइनल मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है।’

BCCI सेक्रेटरी सैकिया ने कहा-

QuoteImage

BCCI देश की आर्म्ड फोर्सेज की वीरता, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरतापूर्ण प्रयासों की सराहना की जिसने राष्ट्र की रक्षा की और उसे प्रेरित किया।

QuoteImage

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के संघर्ष विराम के अनुरोध पर अपने अभियान को रोकने पर सहमति जताई थी।

क्लोजिंग सेरेमनी आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित: सैकिया सैकिया ने कहा- ‘सेना की सराहना के तौर पर हमने समापन समारोह को आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित करने और अपने नायकों को सम्मानित करने का फैसला किया है। जबकि क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है, लेकिन हमारे देश और इसकी संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा से बड़ा कुछ भी नहीं है।’

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने 6 मई की रात सबसे पहले पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रैफिक जाम में फंसे लोगों के सामने धमाका होता दिखा।

एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था IPL 8 मई को पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बीच धर्मशाला में पंजाब-दिल्ली मैच बीच में रोक दिया गया था। अगले ही दिन BCCI ने IPL को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था। फिर सीजफायर के ऐलान के बाद BCCI ने IPL के बचे मैचों को री-शेड्यूल किया था।

धर्मशाला में ब्लैकआउट के बाद की 3 फोटो…

पाकिस्तान के ड्रोन हमले के बाद फ्लड लाइट्स बंद कर दी गईं।

कुछ ही देर में धर्मशाला स्टेडियम में कंप्लीट ब्लैकआउट कर दिया गया।

20 मिनट के अंदर फैंस को स्टेडियम से बाहर निकाला गया।

3 जून को खेला जाएगा IPL का फाइनल मैच IPL के बचे मैचों की शुरुआत 17 मई से हुई। नए शेड्यूल के अनुसार, इस सीजन का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

पंजाब की टॉप-2 में जगह पक्की, आज RCB जीती तो क्वालिफायर-1 खेलेगी आज IPL 2025 का आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल, पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल के पहले स्थान पर है। जबकि गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर मौजूद है।

अगर बेंगलुरु की टीम आज का मैच जीत जाती है, तो 19 अंक के साथ पहले स्थान पर आ जाएगी, क्योंकि बेंगलुरु का नेट रन रेट पंजाब से बेहतर है। इस स्थिति में पंजाब और बेंगलुरु के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाएगा। RCB के हारने की स्थिति में पंजाब पहले और गुजरात दूसरे स्थान पर फिनिश करेगी।

——————————————————–

IPL से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

IPL के क्वालिफायर-एलिमिनेटर मुकाबलों पर तेज बारिश का साया

चंडीगढ़ के पास बने मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्लेऑफ मुकाबलों पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। चंडीगढ़ में मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरिंदर पॉल ने अनुमान जताया है कि 29 और 30 मई को यहां बारिश के साथ तेज हवा भी चलेगी। इसका असर चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में दिखाई देगा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -