इकाना में IPL 2025 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) का सामना रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हो रहा है। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हैं। फैंस में RCB के विराट कोहली का क्रेज है। वे RCB की जर्सी पहनकर आए हैं और विराट कोह
.
मैनपुरी से आए फैन रवि ने कहा- विराट कोहली भगवान है। उसने अपने हाथ पर लगे प्लास्टर पर ‘विराट 18’ लिखा है।
देखिए तस्वीरें…
विराट कोहली के पोस्टर लेकर पहुंचे फैंस।
इकाना स्टेडियम के बाहर सेल्फी खिंचवाती फैंस।
फैंस ने अपने चेहरे पर RCB और विराट के पोस्टर लगाए हैं।
फिलहाल बेंगलुरु 13 मैचों में 8 जीत, 4 हार और एक बेनतीजा मैच से 17 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। टीम को अगर टॉप-2 में रहकर क्वालीफायर-1 खेलना है, तो हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा। वहीं टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी लखनऊ जीत के साथ इस सीजन को अलविदा कहना चाहेगी।
LSG अभी पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। टीम के 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के बाद 12 पॉइंट हैं। अगर लखनऊ यह मैच जीतती है तो सनराइजर्स हैदराबाद को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर आ जाएगी।