Tuesday, July 1, 2025

Pant celebrated his century by jumping dainik bhaskar moments updates | नो-बॉल पर कैच हुए जितेश: उन्हें दिग्वेश ने मांकड किया, पंत ने अपील वापस ली; ऋषभ के सिक्स पर सिक्योरिटी गार्ड का कैच

- Advertisement -


लखनऊ49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार को बेंगलुरु और लखनऊ के मैच में शानदार लम्हे देखने को मिले। दिग्वेश राठी ने जितेश शर्मा को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया। बाद में कप्तान ऋषभ पंत ने अपील वापस ले ली। राठी की नो बॉल पर जितेश कैच आउट हो गए। पंत ने एक हाथ से सिक्स लगाया, जिस पर सिक्योरिटी गार्ड ने कैच लिया।

IPL के आखिरी लीग मैच में इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु ने 228 रन का टारगेट 18.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।

पढ़िए RCB Vs LSG मैच के टॉप मोमेंट्स…

1. कोहली के मना करने पर जितेश ने रिव्यू लिया

बेंगलुरु की टीम ने पहले ओवर में रिव्यू गंवा दिया। नुवान थुषारा के ओवर की 5वीं बॉल मिचेल मार्श के पैड पर लगी, लेकिन फील्ड अंपायर ने अपील खारिज कर दी। ऐसे में बेंगलुरु के कप्तान जितेश शर्मा ने विराट कोहली के मना करने पर भी DRS लिया। रिप्ले से पता चला कि बॉल पर बल्ले का अंदरुनी किनारा लगा था। थुषारा ने इस ओवर में 11 रन दिए।

मिचेल मार्श के खिलाफ अपील करते नुवान थुषारा।

2. थुषारा की बॉल ब्रीट्जकी के हेलमेट पर लगी, चौका गया

लखनऊ की बैटिंग में तीसरा ओवर डाल रहे नुवान थुषारा की बॉल मैथ्यू ब्रीट्जकी के हेलमेट पर जा लगी। यहां नुवान ने तीसरी बॉल शॉर्ट ऑफ लेंथ की फेंकी थी। ब्रीट्जकी पुल करने गए और बॉल उनके हेलमेट पर लगकर चौके के लिए चली गई। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उनकी जांच की।

हालांकि, अगली ही बॉल पर थुषारा ने ​​​​​ब्रीट्जकी को 14 रन पर बोल्ड कर दिया। उन्होंने ये बॉल यॉर्कर लेंथ पर फेंकी थी। ब्रीट्जकी अपने IPL डेब्यू पर 14 रन बना सके।

नुवान थुषारा ने ब्रीट्जकी को बोल्ड कर दिया।

3. मार्श की सिक्स से फिफ्टी 14वें ओवर में मिचेल मार्श ने फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने 31 बॉल पर अर्धशतक जमाया। मार्श ने सुयश शर्मा के ओवर की दूसरी बॉल पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया।

मिचेल मार्श ने 37 बॉल पर 67 रन की पारी खेली।

4. पंत का एक हाथ से सिक्स, सिक्योरिटी गार्ड ने कैच लिया

पंत ने चौथी और 5वीं बॉल पर लगातार दो बाउंड्री लगाई। इनमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने पांचवीं बॉल पर एक हाथ से सिक्स लगा दिया।

  • चौथी बॉल पर चौका: सुयश शर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ की गेंद फेंकी। पंत ने अपने खास अंदाज में एक्स्ट्रा कवर की दिशा में शॉट खेला और चौका हासिल किया। ​​​​​​
  • पांचवीं बॉल पर सिक्स: सुयश की पांचवीं बॉल पर पंत ने एक हाथ से जोरदार शॉट खेला। गेंद लेंथ पर थी, लेकिन पंत ने लॉन्ग ऑन की दिशा में सिक्स के लिए भेज दिया। यहां बाउंड्री के बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने शानदार कैच लिया।

पंत ने एक हाथ से सिक्स लगाया।

5. पंत ने चौके से शतक पूरा किया, जंप लगाकर सेलिब्रेट भी किया

लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने 18वें ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ चौका लगाया और 54 गेंद पर सेंचुरी पूरी कर ली। यह उनका दूसरा ही IPL शतक है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली से खेलते हुए 2018 में सेंचुरी लगाई थी। शतक के बाद ऋषभ पंत ने एक्रोबेटिक जंप लगाकर सेलिब्रेट किया।

ऋषभ पंत ने नाबाद 118 रन की पारी खेली।

6. ओरूर्के को 2 बॉल पर 2 विकेट, पाटीदार-लिविंगस्टन आउट

8वां ओवर डाल रहे विलियम ओरूर्के ने लगातार दो बॉल पर 2 विकेट झटके।

  • ओरूर्के ने 5वीं बॉल पर रजत पाटीदार को अब्दुल समद के हाथों कैच कराया। पाटीदार 14 रन ही बना सके।

रजत पाटीदार 14 रन बनाकर कैच आउट हुए। उनका कैच अब्दुल समद ने लिया।

  • आखिरी बॉल पर ओरूर्के ने लियम लिविंगस्टन को LBW कर दिया। लिविंगस्टन खाता नहीं खोल सके।

विल ओरूर्के ने 2 विकेट लिए, लेकिन 74 रन खर्च कर दिए।

7. ओरूर्के हैट्रिक लेने से चूके, जितेश रन आउट होने से बचे

14वें ओवर में विलियम ओरूर्के हैट्रिक लेने से चूक गए। उन्होंने 8वे ओवर की आखिरी दो बॉल पर पाटीदार और लिविंगस्टन को आउट किया था। 14वें ओवर की पहली बॉल पर वे हैट्रिक पर थे, लेकिन जितेश शर्मा ने एक रन लिया।

जितेश आखिरी बॉल पर रन आउट होने से बाल-बाल बच गए। उन्होंने ओरूर्के की आखिरी बॉल को थर्ड मैन की ओर खेला। दूसरे छोर पर मयंक अग्रवाल रन लेने के लिए दौड़ पड़े। जितेश इसके लिए तैयार नहीं थे, लेकिन मयंक काफी दूर तक निकल आए थे। ऐसे में जितेश ने नॉन स्ट्राइक के लिए दौड़ लगा दी। यहां दिग्वेश राठी के पास डायरेक्ट थ्रो पर उन्हें आउट करने का मौका था, लेकिन वे चूक गए।

ओरूर्के, जितेश शर्मा को रन आउट करने से चूक गए।

8. नो-बॉल पर कैच हुए जितेश, छक्के से फिफ्टी पूरी की

जितेश शर्मा ने 17वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। उन्होंने दिग्वेश राठी की बॉल पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। वे पहली बॉल पर कैच हो गए थे, लेकिन थर्ड अंपायर ने नो-बॉल दे दी। राठी ने ओवर की पहली बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जितेश ने कट शॉट खेला और पॉइंट पर खड़े आयुष बडोनी को कैच दे बैठे। बाद में अंपायर ने चेक किया तो पता चला कि राठी का पिछले पैर साइडलाइन को टच कर रहा था, जिस कारण गेंद को नो बॉल करार दिया गया और जितेश बच गए।

दिग्वेश, जितेश को आउट करके सेलिब्रेट करने लगे थे।

9. दिग्वेश ने जितेश को मांकडिंग किया, पंत ने अपील वापस ली

17वें ओवर की आखिरी बॉल पर दिग्वेश राठी ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर जितेश शर्मा को रन आउट कर दिया। फील्डिंग साइड ने अपील की, लेकिन ऋषभ पंत ने खेल भावना दिखाते हुए अपील वापस ले ली। यहां जितेश ने पंत को गले लगाया। असल में जितेश क्रीज के बाहर थे और अगर पंत अपील वापस न लेते तो वह आउट हो जाते, क्योंकि उनका बल्ला हवा में था जब स्टंप्स उखड़े। जितेश ने फिर 85 रन बनाए और 19वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

दिग्वेश राठी ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर जितेश शर्मा को रन आउट किया।

जितेश शर्मा, ऋषभ पंत को गले लगाते हुए।

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -