Tuesday, July 1, 2025

200-मेगापिक्सल कैमरे वाला iPhone लॉन्च कर सकता है ऐपल, Samsung और Motorola की हालत खराब – news18 hindi

- Advertisement -


Last Updated:

Apple अपने नए iPhone में 200-मेगापिक्सल कैमरा लाने की तैयारी कर रहा है. ये खबर टेक्नोलॉजी के शौकीनों के लिए काफी रोमांचक है. अगर ऐसा होता है, तो यह iPhone की फोटोग्राफी को एक नए स्तर पर ले जाएगा.

200MP कैमरा के साथ लॉन्‍च होगा आईफोन

हाइलाइट्स

  • Apple 200MP कैमरा वाला iPhone लॉन्च कर सकता है
  • नया iPhone अगले साल पेश हो सकता है
  • Samsung और Motorola पहले से 200MP कैमरा उपयोग कर रहे हैं

नई द‍िल्‍ली. iPhone लवर्स के ल‍िए एक अच्‍छी खबर है. अब आईफोन में भी उन्‍हें 200एमपी कैमरा का सुख म‍िल सकता है. दरअसल, ऐसी कई र‍िपोर्ट आ रही हैं, ज‍िसमें कहा गया है क‍ि ऐपल 200MP कैमरा फोन को लॉन्‍च करने की तैयारी में जुटा हुआ है और जल्‍द ही कंपनी इसकी ऑफ‍िश‍ियल घोषणा कर सकती है. बता दें क‍ि Apple के मौजूदा iPhone मॉडल्स में 48-मेगापिक्सल का कैमरा है, जो पहले से ही बेहतरीन तस्वीरें खींचने में सक्षम है. लेकिन 200-मेगापिक्सल कैमरे के साथ, यूजर्स को और भी ज्यादा डिटेल और क्लैरिटी मिलेगी. इस नए iPhone के लॉन्च की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि Apple इसे अगले साल पेश कर सकता है. टेक्नोलॉजी की दुनिया में यह एक बड़ा कदम होगा और Apple के फैंस को इस नए iPhone का बेसब्री से इंतजार रहेगा.

चीन के छूटे पसीने, भारत ने स‍िर्फ एक महीने में अमेर‍िका को भेजे 30,00,000 iPhone; 76% ग‍ि‍रा चीन से शिपमेंट्स

लीक हुई कैमरे की जानकारी
यह खबर एक प्रसिद्ध टेक लीक करने वाले Digital Chat Station से आई है, जिन्होंने चीनी प्लेटफॉर्म Weibo पर यह अपडेट पोस्ट किया. लीक के अनुसार, Apple एक आगामी iPhone मॉडल के लिए 200-मेगापिक्सल कैमरा का परीक्षण कर रहा है. अगर ऐसा होता है, तो यह Apple का अब तक का सबसे शक्तिशाली कैमरा होगा. 200MP कैमरा का मतलब है कि आपकी तस्वीरों में बहुत अधिक डिटेल होगी, जो उन लोगों के लिए शानदार है जो जूम इन करना या बड़ी तस्वीरें प्रिंट करना पसंद करते हैं.

18,000 रुपये कम हो गई Google Pixel 8a की कीमत, फ्ल‍िपकार्ट पर आया धांसू ऑफर

वैसे दूसरे फोन ब्रांड जैसे Samsung और Motorola पहले से ही 200MP कैमरे का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन ये पहली बार होगा जब Apple ऐसा कुछ आजमाएगा. Apple आमतौर पर कैमरा और सॉफ्टवेयर के साथ मिलकर तस्वीरों को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करता है, बजाय केवल अधिक मेगापिक्सल जोड़ने के.

कब आएगा 200MP कैमरा वाला iPhone
हमें अभी तक नहीं पता कि यह नया कैमरा कब आएगा. ये शायद इस साल के iPhone 17 का हिस्सा नहीं होगा, जिसमें अन्य कैमरा अपडेट्स जैसे बेहतर फ्रंट कैमरा और प्रो मॉडल्स में 48MP जूम लेंस शामिल होने की उम्मीद है. तो अगर आप अपने फोन से फोटो खींचना पसंद करते हैं, तो यह कुछ ऐसा हो सकता है जिसका आप इंतजार कर सकते हैं. Apple शायद अपने यूजर्स को निकट भविष्य में और भी ज्यादा कैमरा पावर देने की तैयारी कर रहा है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
hometech

200-मेगापिक्सल कैमरे वाला iPhone लॉन्च कर सकता है Apple



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -