- Hindi News
- International
- Pakistan Punjab Assembly Speaker Defends LeT Terrorist Saifullah Khalid | Pahalgam Attack Sparks Controversy
इस्लामाबाद1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान नेता ने मीडिया को दिए बयान में पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह का बचाव किया।
पाकिस्तान की पंजाब असेंबली के स्पीकर मलिक अहमद खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के आरोपी और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सैफुल्लाह खालिद का बचाव किया है।
मलिक ने 1 जून को मीडिया को दिए बयान में कहा,
भारत ने बिना किसी जांच के सैफुल्लाह को पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। भारतीय अधिकारियों ने हमले के कुछ ही दिनों के भीतर सैफुल्लाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी, लेकिन उनके पास इस आरोप का कोई सबूत नहीं है।
इसके अलावा मलिक ने भारत सरकार और और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में होने वाले आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया।
मलिक ने दोहराया कि सैफुल्लाह पर लगे आरोपों की जांच होनी चाहिए। (फाइल विजुअल)
आतंकी सैफुल्लाह और मलिक एकसाथ एकमंच पर दिखे थे
पाकिस्तान के पंजाब में 28 मई को एक कार्यक्रम के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों और कई नेताओं को एक ही मंच पर देखा गया। इस कार्यक्रम में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी, लश्कर का को-फाउंडर आमिर हमजा और हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी मौजूद था।
इन आतंकियों के साथ मंच साझा करने वालों में पाकिस्तान के फूड मिनिस्टर मलिक राशिद अहमद खान और पंजाब विधानसभा के स्पीकर मलिक मुहम्मद अहमद खान शामिल थे।
ये सभी 28 मई को न्यूक्लियर टेस्ट की 27वीं सालगिरह पर पंजाब में आयोजित कार्यक्रम में थे। इस दौरान इन नेताओं और आतंकियों ने भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए।
सैफुल्लाह ने ऑपरेशन सिंदूर मारे गए आतंकियों को शहीद कहा
आतंकी सैफुल्लाह ने कार्यक्रम में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए आतंकवादियों को शहीद भी कहा था।
उसने दावा किया कि इस हमले के बाद उसे पूरी दुनिया जानने लगी है। उसने कहा, “मुझे पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड बताया गया। उन्होंने हमारा नाम इतनी बार ले लिया है कि अब मेरा नाम पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है।
पाकिस्तानी पत्रकार ताहा सिद्दीकी ने एक्स पर हमजा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह यह कहते हुए सुनाई दे रहा है, “कश्मीर पाकिस्तान बनेगा, जम्मू पाकिस्तान बनेगा, भारतीय पंजाब खालिस्तान बनेगा।”
सैफुल्लाह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के रावलकोट का रहने वाला है। वहीं से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को ऑपरेट कर रहा था। उसने मार्च में एक भाषण दिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था।
इसमें वह सख्त लहजे में पाकिस्तान सरकार से कश्मीर मुद्दा शांत न पड़ने देने की बात कह रहा है। सैफुल्लाह का ये भाषण मार्च 2025 का बताया जा रहा है। हालांकि, इसकी तारीख और लोकेशन का पता नहीं है।
—————————————–
पाकिस्तान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
पाकिस्तान में कराची की जेल से 216 कैदी भागे:भूकंप के बाद अफरातफरी में मेन गेट से फरार; 80 से ज्यादा दोबारा पकड़े गए
पाकिस्तान के कराची की मलिर जेल से सोमवार रात 216 कैदी फरार हो गए। जेल प्रशासन के मुताबिक कराची में आए भूकंप के झटकों के बाद ऐहतियातन कैदियों को बैरकों से बाहर निकाला गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…