Tuesday, July 1, 2025

Australian Police Beat Punjabi ; Brain Damage On Life Support System | Adelaide | ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी युवक को पुलिस ने सड़क पर पटका: ब्रेन डैमेज, लाइफ सपोर्ट पर रखा, पुलिस को लगा पत्नी से झगड़ रहा था – Amritsar News

- Advertisement -


पंजाब मूल के गौरव कुंडी, जो ऑस्ट्रेलिया पुलिस के कारण कोमा में हैं।

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में पुलिस की कथित बर्बरता का शिकार हुए 42 वर्षीय पंजाब मूल के गौरव कुंडी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। गौरव इस वक्त रॉयल एडिलेड अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और डॉक्टरों के अनुसार उनके दिमाग और गले की नसों में गं

.

गौरव की पत्नी अमृतपाल कौर के मुताबिक, घटना एडिलेड के ईस्टर्न सबर्ब्स स्थित पायनेहम रोड पर हुई जब पुलिस ने उन्हें सड़क पर रोका। अमृतपाल ने बताया कि पुलिस ने गौरव को जमीन पर गिराकर कार और फिर सड़क पर सिर पटका। उन्होंने शुरू में इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, लेकिन जब एक अधिकारी गौरव की छाती पर घुटना टेकने लगा, तो वह घबरा गईं।

वीडियो में गौरव को चिल्लाते हुए सुना गया- मैंने कुछ गलत नहीं किया है, और फिर वह बेहोश हो गए।

गौरव अपनी पत्नी अमृतपाल कौर के साथ।

लाइफ स्पोर्ट सिस्टम पर हैं गौरव

गौरव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनका दिमाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। डॉक्टरों ने कहा कि “अगर उनके दिमाग ने काम किया तो शायद वह होश में आ जाएं, वरना नहीं। गौरव कुंडी दो बच्चों के पिता हैं।

पुलिस को लगा पत्नी से हिंसा कर रहे गौरव

अमृतपाल ने स्वीकार किया कि उस वक्त गौरव नशे की हालत में थे, लेकिन उनका दावा है कि घरेलू हिंसा जैसी कोई बात नहीं थी। वह ज्यादा शराब पी चुके थे और जोर से बोल रहे थे। मैं उन्हें समझा रही थी कि चलो घर चलो। लेकिन पुलिस ने उसे ग़लत समझ लिया कि वह मुझ पर हमला कर रहे हैं।

पुलिस ने दिया स्पष्टीकरण

साउथ ऑस्ट्रेलिया पुलिस कमिश्नर ग्रांट स्टीवंस ने पुलिसकर्मियों का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने बॉडीकैम फुटेज की समीक्षा की है और अधिकारी अपनी ट्रेनिंग के मुताबिक ही कार्रवाई कर रहे थे।

पुलिस का दावा है कि गौरव ने गिरफ्तारी का विरोध किया, जिस कारण उन्हें बल प्रयोग करना पड़ा। इस घटना ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय में रोष पैदा कर दिया है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -