Tuesday, July 1, 2025

Geert Wilders’ PVV Exits Dutch Coalition Government After 11 Months Over Immigration Dispute | नीदरलैंड में 11 महीने में गिर गई सरकार: मुसलमान विरोधी नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने गठबंधन छोड़ा, कहा- सरकार अप्रवासियों को निकालने में नाकाम

- Advertisement -


  • Hindi News
  • International
  • Geert Wilders’ PVV Exits Dutch Coalition Government After 11 Months Over Immigration Dispute

हेग32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नीदरलैंड में सबसे बड़ी पार्टी PVV के नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने मंगलवार को गठबंधन सरकार से बाहर निकलने का ऐलान किया।

नीदरलैंड में दक्षिणपंथी पार्टी PVV ने गठबंधन से बाहर निकलने का ऐलान किया है। पार्टी चीफ गीर्ट वाइल्डर्स ने कहा कि उनकी पार्टी के सभी मंत्री सरकार से इस्तीफा दे रहे हैं। यह सरकार सिर्फ 11 महीने चल पाई।

नीदरलैंड में जुलाई 2024 में गठबंधन सरकार बनी थी। वाइल्डर्स खुद सरकार में किसी पद पर नहीं थे। उन्होंने कहा कि गठबंधन के साथी दल शरणार्थी संकट को लेकर कड़ी नीति नहीं बना रहे थे। इस वजह से उन्होंने गठबंधन से निकलने का फैसला किया है।

यह फैसला ऐसे वक्त में हुआ है जब गठबंधन पहले से बेहद कमजोर हालत में था। गठबंधन सरकार में 4 पार्टियां शामिल थीं, अब सिर्फ 3 रह गई हैं। यानी कि अब सरकार अल्पमत में आ गई है और और देश अब एक कार्यवाहक प्रशासन के हवाले हो गया है। यह तब तक काम करेगा जब तक नए चुनाव नहीं हो जाते।

PM शूफ ने गठबंधन तोड़ने की आलोचना की

पिछले हफ्ते वाइल्डर्स ने 10 सूत्रीय प्लान पेश किया था। इसमें शरणार्थियों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद करने, सीरियाई शरणार्थियों को वापस भेजने, सेना से सीमाओं की हिफाजत करने और शरणार्थी केंद्रों को बंद करने जैसे कठोर उपाय शामिल थे। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर इस पर सहमति नहीं बनी तो वे सरकार छोड़ देंगे।

प्रधानमंत्री डिक शूफ ने कहा कि गठबंधन को गिराना गैरजरूरी और गैर-जिम्मेदाराना कदम है। उन्होंने कहा कि वे भी शरणार्थी संकट का हल निकालना चाहते थे लेकिन अचानक सरकार से बाहर निकलना सही नहीं है।

पीपुल्स पार्टी फॉर फ्रीडम एंड डेमोक्रेसी की नेता दिलन येसिलगोज ने कहा कि वाइल्डर्स का फैसला बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं से अपील की थी कि वे ऐसे समय में जब यूरोप में युद्ध और आर्थिक संकट की आशंका है, संयम और समझदारी से काम लें, लेकिन बैठक के कुछ ही मिनट बाद वाइल्डर्स ने गठबंधन छोड़ दिया।

नीदरलैंड में PVV सबसे बड़ी पार्टी

  • पार्टी फॉर फ्रीडम (PVV)- 37 सीटें
  • ग्रोनलिंक्स-लेबर पार्टी(GL-PvdA)- 25 सीटें
  • पीपल्स पार्टी फॉर फ्रीडम एंड डेमोक्रेसी (VVD)- 24 सीटें
  • न्यू सोशल कॉन्ट्रैक्ट (NSC)- 20 सीटें
  • डेमोक्रेट्स 66 (D66)- 9 सीटें
  • फार्मर-सिटिजन मूवमेंट (BBB)- 7 सीटें
  • क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक अपील (CDA) -5 सीटें
  • सोशलिस्ट पार्टी (SP) – 5 सीटें
  • अन्य- 18 सीटें

कुछ ही महीने में फिर से चुनाव होंगे

अब संभावना है कि कुछ महीनों के भीतर देश में फिर से चुनाव होंगे। इससे यूरोप की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में अस्थिरता बढ़ेगी और नाटो के नए डिफेंस टारगेट पर फैसलों में भी देरी हो सकती है। इस महीने के अंत में नाटो नेताओं की एक अहम बैठक द हेग में होने वाली है, लेकिन तब तक नीदरलैंड में शायद सिर्फ एक कार्यवाहक सरकार बची रह जाएगी।

गठबंधन टूटने के बाद अन्य दल अल्पसंख्यक सरकार चलाने का विकल्प देख सकते हैं, लेकिन उन्होंने अभी इस पर कुछ नहीं कहा है। दिलचस्प बात यह है कि वाइल्डर्स ने हालिया चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं, लेकिन अब कई सर्वे में दिखा रहे हैं कि सरकार में शामिल होने के बाद उनकी लोकप्रियता कम हो गई है और अब उनकी पार्टी को केवल 20% वोट मिलने की संभावना है।

नीदरलैंड में नवंबर 2023 में कुल 150 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। इसमें गीर्ट वाइल्डर्स की पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं। PVV, VVD, NSC और BBB ने मिलकर सरकार बनाई थी। इनके पास कुल मिलाकर 88 सीटें थीं, लेकिन PVV के गठबंधन से बाहर निकलने पर गठबंधन सरकार के पास अब 51 सीटें रह गई हैं।

……………………………………………..

नीदरलैंड से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

नीदरलैंड का चुनाव जीते इस्लाम-विरोधी नेता गीर्ट वाइल्डर्स:पाक को आतंकी देश कहा था; कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर भारत का समर्थन किया

नीदरलैंड में फ्रीडम पार्टी (PVV) के इस्लाम-विरोधी नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने आम चुनाव में जीत हासिल कर ली है। वो देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। BBC ने बताया कि एग्जिट पोल के मुताबिक वाइल्डर्स की पार्टी को 37 सीटों पर जीत मिली है। गीर्ट वाइल्डर्स ने कहा कि PVV को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, हम शासन जरूर करेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -