Thursday, July 3, 2025

Haryana Boxer Saweety Boora; Gold Medal | Domestic Violence | पति से विवाद के बीच रिंग में उतरी स्वीटी बूरा: इंटरनेशनल मुकाबले में गोल्ड जीता, भावुक होकर बोलीं- यह मेडल घरेलू हिंसा के खिलाफ – Hisar News

- Advertisement -


इंटरनेशल बॉक्सर स्वीटी बूरा हैदराबाद में हुई नेशनल चैंपिनशिप में मेडल से सम्मानित होते हुए।

हरियाणा की इंटरनेशल बॉक्सर स्वीटी बूरा ने हैदराबाद में हुई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। स्वीटी का अपने पति एवं भारतीय कबड्‌डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के साथ चल रहे विवाद चल रहा है। महिला थाने में मारपीट भी हो चुकी

.

लंबे समय से चल रहे इस विवाद के बाद स्वीटी पहली बार रिंग में उतरी है। चैंपियनशिप में मेडल जीतने के बाद स्वीटी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भावुक पोस्ट भी किया। इसमें कहा कि मेरा ये मेडल उन सभी लड़कियों के नाम, जो घरेलू हिंसा के खिलाफ खड़ी होकर अपने लिए आवाज उठाने का साहस रखती हैं।

बता दें कि हिसार की रहने वाली इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बुरा और रोहतक निवासी दीपक हुड्‌डा की शादी 3 साल पहले हुई थी। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में केस भी दर्ज करा रखा है। तलाक का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है।

स्वीटी और दीपक इस वक्त BJP नेता हैं। दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए थे। वहीं स्वीटी बरवाला सीट से टिकट मांग रही थी लेकिन भाजपा ने इनकार कर दिया।

मेडल जीतने के बाद स्वीटी की 2 PHOTOS…

मेडल जीतने के बाद स्वीटी बूरा प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए।

मेडल पहनने के बाद स्वीटी के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।

पहले जानिए स्वीटी बूरा ने चैंपियनशिप में क्या किया..

27 जून से 1 जुलाई तक हैदराबाद में हुई चैंपियनशिप यह चैंपियनशिप 27 जून से 1 जुलाई तक हैदराबाद में हुई थी। एलीट वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वीटी बूरा ने फाइनल मुकाबले में रेलवे की अलफिया पठान को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं, सेमीफाइनल में स्वीटी ने ऑल इंडिया पुलिस टीम की बबीता को भी 5-0 से शिकस्त दी। इस चैंपियनशिप में स्वीटी ने 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीता हैं।

वर्ल्ड और कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल की तैयारी शुरू अब स्वीटी वर्ल्ड, एशियन, कॉमनवेल्थ के लिए होने वाले ट्रायल की तैयारी शुरू करेगी। वर्तमान में स्वीटी बूरा रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में कोच शिलवा और दलबीर के पास अभ्यास कर रही हैं। स्वीटी बूरा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पूरी बॉक्सिंग फैमिली, बॉक्सिंग फेडरेशन, रोहतक साईं के पूरे स्टाफ और बॉक्सिंग कोच को दिया है।

मेडल जितने के बाद स्वीटी ने भावुक पोस्ट की

पहले जानिए स्वीटी बूरा ने चैंपियनशिप में क्या किया..

27 जून से 1 जुलाई तक हैदराबाद में हुई चैंपियनशिप यह चैंपियनशिप 27 जून से 1 जुलाई तक हैदराबाद में हुई थी। एलीट वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वीटी बूरा ने फाइनल मुकाबले में रेलवे की अलफिया पठान को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं, सेमीफाइनल में स्वीटी ने ऑल इंडिया पुलिस टीम की बबीता को भी 5-0 से शिकस्त दी। इस चैंपियनशिप में स्वीटी ने 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीता हैं।

वर्ल्ड और कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल की तैयारी शुरू अब स्वीटी वर्ल्ड, एशियन, कॉमनवेल्थ के लिए होने वाले ट्रायल की तैयारी शुरू करेगी। वर्तमान में स्वीटी बूरा रोहतक स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में कोच शिलवा और दलबीर के पास अभ्यास कर रही हैं। स्वीटी बूरा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पूरी बॉक्सिंग फैमिली, बॉक्सिंग फेडरेशन, रोहतक साईं के पूरे स्टाफ और बॉक्सिंग कोच को दिया है।

अब जानिए स्वीटी बूरा और दीपक हुड्‌डा के बीच का विवाद…

2022 में शादी हुई, 3 माह पहले केस दर्ज कराया स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा की 8 जुलाई 2022 में शादी हुई थी। मार्च माह में स्वीटी बूरा ने हिसार में पति दीपक हुड्‌डा पर दहेज उत्पीड़न की FIR कराई। इसमें स्वीटी ने कहा था कि पति हुड्‌डा ने उसके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उसे कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया। शादी के बाद जब मैं ससुराल पहुंची तो दीपक की बहन ने ताना दिया कि तेरे पिता ने हमारी हैसियत के मुताबिक दहेज नहीं दिया। शादी के बाद उस पर बॉक्सिंग छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा। उसे कहा गया कि वह घर के काम करे।

दीपक ने स्वीटी पर फ्रॉड का केस दर्ज कराया इसके बाद दीपक हुड्‌डा ने भी स्वीटी बूरा पर रोहतक में फ्रॉड की FIR कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि मैंने सेक्टर 1-4 हिसार में एक प्लॉट लिया था। इसकी सारी पेमेंट मैंने की। मगर, प्लाट सिर्फ मेरे नाम के बजाय मेरे और स्वीटी के नाम पर रजिस्टर करा दिया गया। स्वीटी के पिता महेंद्र बूरा ने ब्याज पर देने के बहाने मुझसे लाखों रुपए ठगे। एक बार छोटी बहस होने पर उसने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। इससे मुझे टांके लगे। एक बार उसने सोते हुए हमला कर दिया। इसमें मेरा सिर फट गया। स्वीटी को जब 17 दिसंबर 2024 को अर्जुन पुरस्कार मिला तो उसके बाद वह बहन सीवी बूरा के साथ घर छोड़कर चली गई।

यह वीडियो 15 मार्च का है। जब स्वीटी और दीपक बातचीत के लिए महिला थाने पहुंचे थे।

दीपक हुड्‌डा से मारपीट का स्वीटी का VIDEO सामने आया था 15 मार्च को हिसार पुलिस ने स्वीटी की शिकायत पर दीपक हुड्‌डा को पूछताछ के लिए महिला थाने बुलाया था। यहां दोनों को आमने-सामने बैठाया गया। इसके बाद अचानक स्वीटी बूरा और उनके पिता व मामा पर दीपक हुड्‌डा से मारपीट की FIR दर्ज कर ली गई। पुलिस ने इस मामले में स्वीटी बूरा को थाने बुलाया था। इसके बाद खुलासा हुआ कि स्वीटी ने दीपक से मारपीट की थी। इसका वीडियो भी सामने आया था।

स्वीटी ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की, मारपीट की बात नकारी इसके बाद स्वीटी बूरा ने हिसार में पति से विवाद के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें स्वीटी ने कहा था कि उन्होंने दीपक से कोई मारपीट नहीं की। हिसार के एसपी और दीपक हुड्‌डा मिले हुए हैं। उन पर झूठा केस दर्ज किया गया है। यह भी कहा था कि थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार SP मिले हुए हैं। यदि मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार दीपक और एसपी हिसार होंगे।

मेडल जीतने के बाद स्वीटी बूरा की तस्वीरें…

—————– स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा के विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति से मारपीट का VIDEO:पुलिस थाने में कुर्सी से उठी, दीपक हुड्‌डा का गला दबाया; पहले कहा था- मारपीट नहीं हुई

हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने महिला पुलिस थाने में पति और इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा से मारपीट की थी। 15 मार्च को हुई इस घटना का डेढ़ मिनट का वीडियो सोमवार को सामने आया। (पूरी खबर पढ़ूें)

दीपक हुड्‌डा ने पत्नी स्वीटी बूरा का टैटू हटाया:इंटरनेशनल बॉक्सर के बर्थडे पर बनवाया था, कहा- पुरानी चीजों को भूलना चाहता हूं

हरियाणा में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति पूर्व कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्‌डा के बीच विवाद चल रहा है। इस बीच दीपक हुड्‌डा ने बाएं हाथ पर बनवाया स्वीटी बूरा का टैटू हटवा दिया है। उन्होंने 25 फरवरी 2020 को स्वीटी बूरा के जन्मदिन से पहले फेमस टैटू आर्टिस्ट से टैटू बनवाया था। इसके बाद स्वीटी को सरप्राइज दिया था। (पूरी खबर पढ़ें)



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -