लंदन44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्ज बुधवार को संसद में रोती दिखीं। वह ब्रिटेन की पहली महिला चांसलर हैं।
ब्रिटेन की वित्ता मंत्री रेचल रीव्ज बुधवार को संसद में रो पड़ीं। तब ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे। रीव्ज के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई लोगों ने उन्हें कमजोर बताया और उनकी आलोचना की।
रीव्ज के रोने का नुकसान ब्रिटिश मार्केट पर तुरंत दिखा। पाउंड की कीमत डॉलर के मुकाबले 1% गिर गई। दरअसल, निवेशकों ने समझा कि चांसलर की कुर्सी खतरे में है। अक्टूबर 2022 के बाद यह पहली बार हुआ जब पाउंड में इतनी गिरावट हुई।
उस वक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस के मिनी-बजट ने बाजार में जबरदस्त उथल-पुथल मचा दी थी और उसका नतीजा यह हुआ था कि ट्रस को अपने पद से हटना पड़ा था।
इस बीच पीएम स्टार्मर ने रीव्ज का बचाव किया। उन्होंने कहा कि रीव्ज के आंसुओं का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने भरोसा दिलाया कि रीव्ज आने वाले कई सालों तक चांसलर बनी रहेंगी।
वित्त मंत्री के रोने की वजह अभी मालूम नहीं
वित्त मंत्री के रोने के पीछे क्या वजह थी, इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आईं। कुछ लोगों ने कहा कि विपक्ष के तीखे सवालों ने उन्हें रुला दिया। हालांकि, उनके प्रवक्ता ने कहा कि यह उनका निजी मामला था। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि लेबर सांसदों के साथ हुए विवाद की वजह से वो भावुक हो गईं।
दरअसल, चांसलर रेचल रीव्ज और लेबर पार्टी के कई सांसदों के बीच विवाद इसलिए हुआ क्योंकि रीव्ज ने विकलांग और बेरोजगार लोगों को मिलने वाले कुछ फायदे में कटौती करने का प्रस्ताव रखा था। इस फैसले से लेबर पार्टी के बहुत से सांसद नाराज हो गए थे। उन्होंने संसद में उनका काफी विरोध किया।
इस विवाद के बाद कीर स्टार्मर सरकार ने कटौती का फैसला वापस ले लिया, लेकिन इसका नुकसान यह हुआ कि सरकार को हर साल लगभग 5 बिलियन पाउंड का नुकसान उठाना होगा। अब संभावना ये बन गई कि इस नुकसान को पूरा करने के लिए उन्हें टैक्स बढ़ाना पड़ सकता है, जबकि उन्होंने पहले इसे बढ़ाने से इनकार किया था।
वित्त मंत्री के अपने फैसले से पीछे हटने के मुद्दे पर विपक्ष हमलावर हो गया। विपक्षी कंजर्वेटिव नेता केमी बैडेनोच ने कहा कि सरकार में अब चांसलर का रोल खत्म हो चुका है। रीव्ज शायद ही अगले चुनाव तक चांसलर पद पर रहेंगी।
ब्रिटेन की संसद में बुधवार को विपक्ष की नेता केमी बैडेनोच ने वित्तमंत्री रीव्ज की आलोचना की।
PM स्टार्मर और चांसलर रीव्ज के झगड़े की अफवाह द मिरर के मुताबिक कई सूत्रों ने दावा किया कि चैंबर में आने से ठीक पहले प्रधानमंत्री स्टार्मर और चांसलर रीव्ज के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिससे वह परेशान हो गई थीं। हालांकि प्रधानमंत्री और चांसलर के दफ्तर ने इस दावे को खारिज कर दिया।
स्टार्मर से जब सरकार के कल्याणकारी फैसले में यू-टर्न को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका रीव्ज के आंसुओं से कोई रिश्ता नहीं है और यह पूरी तरह उनका व्यक्तिगत मामला है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वो उनकी निजता का सम्मान करते हैं और इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे।
हालांकि स्टार्मर ने यह भी माना कि बड़े पैमाने पर लेबर पार्टी के सांसदों के विरोध के चलते सरकार को अपने कल्याणकारी सुधार वापस लेने पड़े और इस वजह से ये हफ्ता उनकी सरकार के लिए बेहद कठिन साबित हुआ है।
PM स्टार्मर संसद में वित्तमंत्री से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। तभी रीव्ज रोते दिखीं।
PM स्टार्मर बोले- रीव्ज से मतभेद नहीं बीबीसी को दिए इंटरव्यू में स्टार्मर ने माना है कि उनके लिए यह हफ्ता आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वह इस मुश्किल समय में सोच-विचार करेंगे और यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि आगे ऐसी स्थिति न आए और इसके लिए जरूरी कदम उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि रीव्ज ने चांसलर के तौर पर शानदार काम किया है और उनकी सरकार ने देश में रिकॉर्ड निवेश किया है। PM ने कहा कि वे और रीव्ज मिलकर काम करते हैं और मिलकर फैसले लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले कई बार चांसलर और प्रधानमंत्री के बीच तालमेल नहीं होता था, लेकिन उनकी और रीव्ज की टीम एकजुट है।