Thursday, July 3, 2025

सिर्फ 26 रुपये के इस प्लान से ग्राहकों की हुई मौज, सस्ते में मिल जाएगा 1.5GB डेटा और कई फायदे

- Advertisement -

एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान ऑफर करती है. अब जैसे-जैसे फेस्टिवल सीजन करीब आ रहा है कंपनी ने एक और खास प्लान जारी कर दिया है. ये प्लान ग्राहकों को काफी खुश करने वाला है, क्योंकि इसका दाम एकदम मामूली है. एयरटेल ने अपनी लिस्ट में 26 रुपये का नया प्लान जोड़ दिया है. इस प्लान में ग्राहकों को 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. इस प्लान को कंपनी ने अपने ‘Data Pack’ की लिस्ट में रखा गया है. हालांकि एक बात जो यूज़र्स को नाखुश कर सकती है वह ये है कि इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ एक दिन की है.

यूज़र्स के पास मौजूदा ट्रूली अनलिमिटेड प्लान के साथ इस एयरटेल प्लान को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग फायदा भी दिया जाता है. बता दें कि एयरटेल ने ये प्लान खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए पेश किया है जिन्हें इमरजेंसी में डेटा की जरूरत पड़ जाती है.

ये भी पढ़ें- फोन स्पीकर की धीमी हो गई है आवाज़ तो बिना सर्विस सेंटर जाए हो जाएगी एकदम तेज, नहीं लगेगा एक पैसा

डेटा पैक में ये प्लान भी शामिल हैं…
एयरटेल के डेटा प्लान की लिस्ट में एक 22 रुपये वाला प्लान भी शामिल है. इस प्लान में 1जीबी डेटा दिया जाता है और ये भी नए और मौजूदा प्लान के साथ सिर्फ 1 दिन की वैलिडिटी प्रदान करता है.

इसके अलावा प्लान में 33 रुपये का प्लान भी है जो कि ग्राहकों को 2जीबी डेटा देगा, और दूसरा 49 रुपये का प्लान है जो कि अनलिमिटेड डेटा के साथ आएगा.

ये भी पढ़ें- बारिश हो या सर्दी, मिनट भर में बिलकुल धूप जैसे कपड़े सुखा देगी ये छोटी सी मशीन, मामूली है दाम

बता दें कि एयरटेल पहले से ही एक्सटेंडेड वैलिडिटी के साथ अलग-अलग डेटा प्लान की पेशकश करता है. कंपनी के 77 रुपये वाले प्लान में 5GB डेटा दिया जाता है, जबकि 121 रुपये वाले प्लान में 6GB डेटा का फायदा मिलता है. ये दोनों डेटा पैक यूजर्स के मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक एक्टिव रहते हैं.

Tags: Bharti Airtel Ltd, Mobile Phone



Source link

आपकी राय

क्या नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद करने का फैसला सही है?

View Results

Loading ... Loading ...

Latest news

- Advertisement -

SHARE MARKET LIVE

GOLD PRICE


Gold price by GoldBroker.com

SILVER PRICE


Silver price by GoldBroker.com

Related news

- Advertisement -